Menu
blogid : 9833 postid : 841560

सजना है मुझे—-

poems and write ups
poems and write ups
  • 110 Posts
  • 201 Comments

सजना है मुझे —–

सुनो न ,कहती है क्या ??/
वासंती हवा —
प्रियतम आने वाले हैं !
सजना है मुझे —

आओ न रजनीगंधा ,
बस जाओ मेरी साँसों में
महका दो इन्हे–
प्रियतम आनेवाले हैं!

पलाश तुम दहको,
अंगार से मेरे गालों में ,
मोतिया धवल तुम,
झरो मेरी हंसी में
प्रियतम आने वाले हैं !

चन्दन बन जाओ न
तुम, तन मेरा मादक
चुन चुन चमेली
गजरा बनाऊं ,केश बांधू
प्रियतम आने वाले हैं !

गूंथ कर माला, सुर्ख
गुलाबों की, सुवासित,
ले खड़ी हूँ द्वार पर,
टकटकी बांधे प्रतीक्षारत
प्रियतम आने वाले हैं !

आ गए प्रियतम अगर तुम
पंखुरी लोचन कमल की
उठाऊँ ,फिर गिराऊँ
मूँद लूँ पलकों में
अपने भ्रमर को,जाने न दूँ !

सुनो न ,
कहती है क्या
वासंती हवा ???
प्रियतम आनेवाले हैं !
सजना है मुझे !

—— ज्योत्स्ना सिंह !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh